नई दिल्ली (राघव): फिलीपीन के दो नागरिकों को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने कोकीन से भरे 156 कैप्सूल निगल लिए थे। सीमा शुल्क अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आरोपियों को पिछले दिनों बैंकॉक से यहां पहुंचने पर रोका गया। जांच के दौरान दोनों यात्रियों ने 17 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के कोकीन से भरे 156 कैप्सूल निगलने की बात स्वीकार की।
सीमा शुल्क विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों यात्रियों से कुल 156 कैप्सूल बरामद किए गए। बयान के अनुसार दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में जांच जारी है।