नई दिल्ली (नेहा): क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली-एनसीआर में अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल गिरोह के सरगना समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से कुल 13 अवैध कट्टे और 2 कारतूस जब्त किए गए। गिरोह के सरगना ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के समय हुए दंगों के दौरान भी अवैध हथियारों की आपूर्ति की थी। आरोपियों की पहचान सरगना सकील उर्फ सेरनी और सलमान उर्फ लाला के रूप में हुई है। क्राइम ब्रांच के उपायुक्त भीष्म सिंह के मुताबिक, क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि झपटमारी के मामले में वांछित आरोपी सलमान उर्फ लाला अवैध हथियार के साथ दिल्ली के सराय काले खां, सीएनजी स्टेशन के नजदीकी इलाके में किसी से मिलने आएगा। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की गई।
टीम ने पांच नवंबर को छापामारी करते हुए आरोपी सलमान को पकड़ लिया और उसके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टे और दो कारतूस जब्त किए गए। पूछताछ में उसने बताया कि उसने कट्टा अवैध हथियारों के मुख्य आपूर्तिकर्ता जहांगीरपुरी के सकील उर्फ सेरनी से खरीदा था। टीम ने आरोपी सकील को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और छह नवंबर को उसे भी जहांगीरपुरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। बाद में, पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर कुल 12 अवैध देशी कट्टे जब्त किए गए।