श्रावस्ती (नेहा): परिषदीय विद्यालयों में कूटरचित दस्तावेजाें से नौकरी कर रहे पांच और शिक्षकाें पर विभाग का शिकंजा कस गया। अलग-अलग थानों की पुलिस टीम ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को डीएम अजय कुमार द्विवेदी व एसपी घनश्याम चौरसिया ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान इनके बारे में जानकारी दी। सभी पर मुकदमा दर्ज हुआ है। परिषदीय विद्यालयों में फर्जी शिक्षकों के भर्ती की जांच जिलास्तरीय समिति कर रही है। इसकी रिपोर्ट में कानपुर देहात क्षेत्र के भोगनीपुर क्षेत्र के ईश्वरचंद नगर निवासी व सिरसिया के प्राथमिक विद्यालय बल्दीडीह में तैनात सहायक शिक्षक आलोक कुमार, प्राथमिक विद्यालय केशवपुर में तैनात कानपुर नगर क्षेत्र के घाटमपुर के इस्माइलपुर निवासी प्रदीप कुमार, प्राथमिक विद्यालय कोयलहवा में सहायक शिक्षक के पद पर तैनात कानपुर देहात क्षेत्र के भोगनीपुर के भोगीसागर निवासी जीतेंद्र सिंह व जमुनहा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भवानीपुरवा में सहायक शिक्षक के पद पर तैनात कानपुर देहात के परेहरापुर गांव निवासी सुशील कुमार का डीएलएड का अंकपत्र फर्जी पाया गया।
इन सभी शिक्षकों की नियुक्ति वर्ष 2017 में हुई थी। हरिहरपुररानी क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय असनहरिया में तैनात बस्ती जिले के कनैला क्षेत्र के रामपुर तप्पा निवासी उमेश कुमार मिश्र की नियुक्ति वर्ष 2013 में गिलौला के प्राथमिक विद्यालय वैभी में सहायक शिक्षक के पद पर हुई थी। इनके शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का अंकपत्र फर्जी मिला। खंड शिक्षा अधिकारियों की ओर से फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस टीमों ने सभी आरोपितों को दबोच लिया। बीएसए अजय कुमार ने बताया कि नोटिस देने के बाद सभी फर्जी शिक्षकों की सेवाएं समाप्त की जा चुकी हैं।
मूल रूप से बस्ती जिला निवासी सहायक शिक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव की तैनाती जमुनहा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अहिरनदेवरा में थी। जांच में इनके अभिलेख भी फर्जी मिलने पर बीएसए ने सेवा समाप्त की है। पुलिस इनकी तलाश कर रही है। श्रावस्ती जिला फर्जी शिक्षकों की बड़ी मंडी साबित होता जा रहा है। जिले से अब तक 53 शिक्षक बर्खास्त हो चुके हैं। इनकी बर्खास्तगी शैक्षिक अभिलेख फर्जी मिलने पर हुई है। उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर दो शिक्षक नौकरी कर रहे हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए विभाग की ओर से शिक्षकों के दस्तावेज सत्यापन की मुहिम चलाई जा रही है। जमुनहा व सिरसिया क्षेत्र में कई और शिक्षक भी रडार पर हैं। पकड़े गए फर्जी शिक्षकों में अधिकांश गैर जनपद के निवासी हैं।