हरदोई (राघव): यूपी के हरदोई जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में नौ लोगों के मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम ने ऑटो में टक्कर मारी, जिससे नौ लोगों की मौत हो गई है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। हादसा बिलग्राम कोतवाली के हीरा रोशनपुर गांव के पास हुआ है। पुलिस राहत और बचाव कार्य में लगी है। जिले में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मल्लावां क्षेत्र में सोमवार की रात तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने से एक की मौत हो गई, जबकि कार सवार प्रधान के पति समेत चार घायल हो गए। वहीं, कोतवाली देहात और बघौली थाना क्षेत्र में सोमवार शाम हुए हादसे में किसान समेत दो लोगों की मौत हो गई।
मल्लावां के ग्राम सुमेरपुर के मजरा महनेपुर के नरेंद्र की पत्नी ग्राम प्रधान हैं। नरेंद्र का बेटा विवेक राजस्थान के सीकर में रहकर पढ़ाई करता है। दीपावली पर वह घर आया था। सोमवार को नरेंद्र अपने बेटे को छोड़ने गए थे। उनके साथ छोटा बेटा अमित व गांव के कुन्हालाल, कल्याण सिंह,रामचंद्र ,छेदीलाल भी थे। सीकर से लौटते समय कार नरेंद्र खुद चला रहे थे। सोमवार की रात मल्लावां -मेहंदीघाट मार्ग पर शुक्लापुर के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें कुन्हालाल की मौत हो गई। जबकि अन्य लोग घायल हो गए। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया। चिकित्सक ने नरेंद्र, अमित, रामचंद्र की हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।