ग्रेटर नोएडा (नेहा): पिछले करीब छह वर्षों से सर्किल रेट का इंतजार कर रहे गौतमबुद्ध नगर के किसानों को मुख्यमंत्री होली से पहले खुशखबरी दे गए। शनिवार को दादरी स्थित एनटीपीसी परिसर में जनसभा में उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि जिले में सर्किल रेट कई वर्षों से नहीं बढ़ा है। सर्किल रेट बढ़ेगा। किसानों की हर समस्या प्राथमिकता से हल होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले की जनता को शिक्षा, चिकित्सा व खेल की सुविधाएं दिलाने का खाका खींच दिया। क्षेत्रीय विधायक तेजपाल नागर की मांग पर उन्होंने राजकीय डिग्री कॉलेज, 100 बेड के चिकित्सालय के निर्माण, आइटीआई और खेल स्टेडियम की मंजूरी दी। जनसभा को करीब 30 मिनट संबोधित किया। महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण का सौभाग्य प्रदान करने के लिए खुद को सौभाग्य शाली बताया।
मुख्यमंत्री ने लगभग 1467 करोड़ की 97 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसमें सड़क, पुल, औद्योगिक क्षेत्रों का विकास और अन्य बुनियादी सुविधाएं शामिल हैं। वहीं14 औद्योगिक इकाइयों को उत्तर प्रदेश औद्योगिक नीति के तहत 617 करोड़ की प्रोत्साहन राशि के रूप में चेकों का वितरण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें शिवाजी व महाराणा प्रताप की जरूरत है, औरंगजेब-अकबर की नहीं। रायबरेली की एक उद्यमी, हरदोई की दो, नोएडा स्थित सैमसंग व ग्रेनो स्थित एलजी इलेक्ट्रानिक्स कंपनी, अलीगढ़ की एक, बाराबंकी की एक, रामपुर की एक, शामली की एक, मुजफ्फरनगर की एक, बिजनौर की एक और गाजियाबाद से एक औद्योगिक इकाई को चेक सौंपे। रूपवास बाईपास के निर्माण की बात पर सहमति जताई। सांसद डा. महेश शर्मा व दादरी विधायक तेजपाल नागर ने भी जनसभा को संबोधित किया।
औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी, जिले के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह, राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया, विधायक नोएडा पंकज सिंह, एमएलसी श्रीचंद्र शर्मा, नरेंद्र भाटी, विधायक धर्मेश सिंह तोमर, जिलाध्यक्ष ग्रेनो गजेंद्र मावी, जिलाध्यक्ष नोएडा मनोज गुप्ता रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उड़नखटोला शनिवार सुबह 11 बजकर तीन मिनट पर नोएडा सेक्टर 128 स्थित जेपी विशटाउन के हेलीपैड पर उतरा। उनका काफिला सड़क मार्ग से निकला। सुबह 11 बजकर नौ मिनट पर सेक्टर 135 स्थित सिफी इन्फिनिट स्पेसनेस कंपनी परिसर पहुंचा। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था हाईटेक रही। इस दौरान करीब तीन हजार पुलिसकर्मी तैनात रहे। वहां से 11 बजकर 48 मिनट पर मुख्यमंत्री का काफिला सड़क मार्ग से ही सेक्टर 145 स्थित माइक्रोसाफ्ट कंपनी परिसर के लिए रवाना हो गया। उनका काफिला दोपहर 12 बजकर एक मिनट पर पहुंचा और यहां से 12 बजकर 27 मिनट पर निकले। फिर पड़ोस की एमएक्यू कंपनी में 12 बजकर 28 मिनट पर पहुंचे।