प्रयागराज (राघव): प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर संविधान सम्मान सम्मेलन करवाकर कांग्रेस पार्टी माहौल बनाने में जुटी है। शुरुआत रविवार को फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के सहसों के लाला बाजार मैदान से हुई। इसमें पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी सतह पर आ गई। कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। मंच पर बैठ पार्टी के बड़े पदाधिकारियों के सामने लात-घूंसे चल गए। अफरा-तफरी मच गई। इसके अलावा मंच पर कांग्रेसियों के चढ़ने की होड़ से ऐसी अव्यवस्था हो गई कि विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना मंच से नीचे आकर बैठ गईं।
सम्मेलन के दौरान टिकट की दावेदारी कर रहे प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष मिश्र व गंगापार अध्यक्ष सुरेश यादव के समर्थक नारेबाजी करने लगे। नारेबाजी धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई। राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, राष्ट्रीय सचिव व पूर्वी जोन के प्रभारी राजेश तिवारी सहित सारे प्रमुख नेता मंच पर बैठे थे। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को अपशब्द कहते हुए मुक्के चलाए। इसके चलते कार्यक्रम स्थल पर कार्यकर्ता इधर से उधर भागने लगे। अमरीश मिश्र सहित कुछ कार्यकर्ताओं को चोट लगी। स्थिति बिगड़ने पर मंच पर बैठे नेताओं ने कमान संभाली और सबसे शांति से बैठने की अपील की। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि सम्मेलन में भीड़ अधिक आ गई थी। कार्यकर्ता आगे बैठना चाहते थे, जिसको लेकर हल्की कहासुनी हुई है।