फिरोजाबाद (नेहा): ईमेल के जरिए कलेक्ट्रेट परिसर को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली है। ये मेल रात को पौने तीन बजे डीएम और एसएसपी की आधिकारिक मेला आइडी पर भेजा गया है। इसमें मंगलवार दोपहर एप के माध्यम से ब्लास्ट की बात कही गई है। जिससे प्रशासन में खलबली मची हुई है। एहतियातन पुलिस और खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। पूरे परिसर की चेकिंग कराई जा रही है। कलेक्ट्रेट परिसर में तलाशी लेने के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है। पूरे परिसर की बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वइड से चेकिंग कराई गई है। हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
फिर भी पूरी एहतियात बरती जा रही है। ये मेल डीएम और एसएसपी की आधिकारिक मेला आइडी पर भेजा गया था। इसमें मंगलवार दोपहर 3.30 बजे जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में ब्लास्ट की बात कही गई है। सुबह मेल की जानकारी होने से खलबली मच गई। उच्चाधिकारियों को जानकारी देने के साथ ही कलक्ट्रेट परिसर की चेकिंग शुरू हो गई। पुलिस और खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। बम निरोधक दस्ते और डाग स्क्वॉइड ने परिसर के कोने-कोने की जांच की। कलक्ट्रेट परिसर में तलाशी लेने के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया गया। हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है और धमकी को फर्जी माना जा रहा है, लेकिन इस धमकी से कलक्ट्रेट के कर्मचारी सहमे रहे। ई-मेल में दिए गए समय को लेकर कर्मचारी आशंकित थे। समय गुजरने के बाद राहत की सांस ली।