रामपुर (राघव): रामपुर पुलिस ने लेखपाल से मारपीट करने के मामले में आरोपित 25 हजार के इनामी सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। 27 दिसंबर को बिलासपुर क्षेत्र के गांव गोकुलनगरी में जांच को पहुंचे लेखपाल अवनीश कुमार के साथ सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उज्ज्वल दीदार सिंह साबी और उसके नौकर ने मारपीट की थी। इस दौरान लेखपाल के अभिलेख और कपड़े भी फाड़ डाले थे। घटना के बाद पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर दोनो आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके अलावा पुलिस ने पूर्व जिलाध्यक्ष की गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का इनाम भी घोषित कर दिया था।
कार्रवाई के डर से आरोपित नौकर पलविन्द्र सिंह ने पांच फरवरी को न्यायालय में समर्पण कर दिया था। जबकि आरोपित सपा का पूर्व जिलाध्यक्ष फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें अलग-अलग स्थानों पर लगातार दबिशें दे रही थी।