गोरखपुर (नेहा): अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) परिसर में शुक्रवार की रात एमबीबीएस छात्रा से छेड़खानी के आरोपित गार्ड सतपाल यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शनिवार दोपहर बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने विवेचक के साथ एम्स पहुंचकर पीड़ित छात्रा का बयान दर्ज किया। आरोपित गार्ड को मौके से छुड़ा ले जाने वाले साथियों की तलाश में दबिश चल रही है। एम्स की एमबीबीएस छात्रा शुक्रवार रात 8:45 बजे भोजन करने के बाद हास्टल के बाहर टहल रही थी।
मोबाइल पर बात करते हुए वह गेट नंबर चार की तरफ चली गई। आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात पिपराइच का रहने वाला गार्ड सतपाल पहुंचा और छेड़खानी करने लगा। छात्रा के विरोध करने पर वह उसे खींचकर झाड़ियों में ले जाने लगा। शोर सुनकर थोड़ी दूर टहल रहे अन्य विद्यार्थी पहुंचे और गार्ड को पकड़ लिया। छात्रों के उग्र होने पर अन्य गार्ड पहुंचे और विवाद करने लगे। मौका मिलते ही गार्ड के सहयोगी उसे बाइक पर बैठाकर ले भागे। नाराज छात्रों ने हंगामा करते हुए एम्स थाने के बाहर धरना शुरू कर दिया।