मुरादाबाद (राघव): उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से कार सवार दंपति समेत एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई जबकि 3 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि खाईखेड़ा गांव में बीती देर रात मांगलिक कार्यक्रम से गांव लौटते समय कार ठाकुरद्वारा क्षेत्र की रानी नंगला पुलिस चौकी के गांव सरकड़ा परम के समीप पहुंची थी कि लकड़ियों से भरे ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में कविराज, उनकी पत्नी मंजू और 10 साल की बेटी आराध्या की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार में सवार तासु, कविराज का बेटा लक्ष्य और जानू गंभीर रूप से घायल हुए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल भिजवाया। आस-पास के ग्रामीण भी इस दुर्घटना से स्तब्ध हैं। लोगों ने हादसे के लिए ट्रैक्टर चालकों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर फरार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रशासन ने घायलों के इलाज का पूरा खर्च उठाने का भरोसा दिलाया है।