वाराणसी (जसप्रीत): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम व दिग्गज नेताओं ने उनकी आगवानी की। इसके बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले हरिहरपुर स्थित आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इससे पूर्वांचल और आसपास के राज्यों के लोगों को आंखों का निशुल्क इलाज मिल सकेगा। साथ ही, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा संचालित 16 संस्कृत विद्यालयों और तीन अस्पतालों में तीमारदारों को भोजन उपलब्ध कराने की योजना की भी घोषणा करेंगे।
इसके अलावा प्रधानमंत्री छह जिलों के हवाई अड्डों की सौगात भी देंगे। इसमें बागडोगरा, दरभंगा, आगरा एयरपोर्ट में सिविल एन्क्लेव के निर्माण का शिलान्यास और रीवा, अंबिकापुर, सरसावा एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवनों का उद्घाटन शामिल है। इसके अलावा बाबतपुर एयरपोर्ट पर विश्वनाथ धाम की थीम पर बने नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास करेंगे, जिसकी लागत 995 करोड़ रुपये होगी। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री अन्न सेवा योजना की शुरुआत करेंगे, जिसमें पहले चरण में 3000 लाभार्थियों को भोजन वितरित किया जाएगा।