गोरखपुर (नेहा): सिविल लाइंस इलाके में बुधवार की देर रात एक सनसनीखेज घटना घटी। पिकअप व बाइक से पहुंचे पशु तस्करों ने एसपी आवास के पास रहने वाले अशोक यादव की दो गाएं चुरा लीं। तस्करों को देख छात्रनेता ने विरोध करने के साथ ही शोर मचाया तो उन पर पथराव कर दिया। वारदात के बाद तस्कर धर्मशाला की ओर फरार हो गए। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं, क्योंकि सिविल लाइंस वह इलाका है जहां पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी रहते हैं।
सीतापुर आई हास्पिटल व एसपी उत्तरी के आवास की तरफ जाने वाली गली के बीच में अशोक यादव का मकान है। यहीं पर उन्होंने दो गाएं पाल रखी थीं। बुधवार की रात में 1:30 बजे बाइक और पिकअप से 10-12 की संख्या में पशु तस्कर पहुंचे और पीछे के दरवाजे पर बंधी अशोक की एक गाय को लाद लिया। रस्सी खोलने के दौरान दूसरी गाय सिटी माल वाली गली की ओर भागी तो बाइक से पीछा कर एमपी स्कूल वाली गली में रहने वाले छात्रनेता नीरज पांडेय के घर सामने घेर लिया। तस्कर पशु को लाद रहे थे इसी बीच वह लखनऊ से पिता काे लेकर पहुंचे।