कुशीनगर (राघव): कुशीनगर में एक पुजारी की हत्या कर दी गई। यूपी-बिहार सीमा पर बरवापट्टी थाने के अमवाखास टोला कपरधिक्का के शिव मंदिर के 75 वर्षीय पुजारी फलहारी दास की अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी। वे असम के रहने वाले थे।
सोमवार की भोर में तीन बजे मंदिर के पीछे पिपरही-भूइधरवा मार्ग पर उनका लहूलुहान शव मिला। यह मार्ग पशु तस्करी के लिए चर्चा में रहता है। घटनास्थल से बिहार प्रांत का पश्चिमी चंपारण जिला महज 100 मीटर की दूरी पर है। हत्या की खबर फैलते ही यूपी बिहार के दस से अधिक गांवों के लोग मंदिर परिसर में इकट्ठा हो गए। पुलिस द्वारा चुपके से शव को बिना पंचनामा कराए उठा ले जाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने लगे। एसपी संतोष कुमार मिश्र ने आक्रोशित ग्रामीणों को घटना के शीघ्र पर्दाफाश का आश्वासन देकर शांत कराया। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से पुलिस हत्यारों के बारे में पता लगाने में जुटी है।