प्रयागराज (नेहा): प्रयागराज में सोमवार को दीदी की डांट से नाराज एक किशोर ने नदी में छलांग लगा दी। दीदी ने किशोर को टीवी देखने से मना किया था। करछना थाना क्षेत्र के कटका गांव स्थित टोंस नदी में बने पुल पर सोमवार सुबह लोगों में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक किशोर दौड़ता हुआ पहुंचा और पुल से टोंस नदी में छलांग लगा दी। शोर शराबा सुनकर नीचे मौजूद नाविक जब तक पहुंचे, किशोर पानी में डूब चुका था।
जानकारी के मुताबिक, कटका गांव निवासी लल्लू राम विश्वकर्मा का 14 वर्षीय बेटा सोनू विश्वकर्मा कक्षा 9वीं का छात्र था। सोमवार सुबह सोकर उठने के बाद वह विद्यालय जाने की तैयारी करने के बजाय टीवी देख रहा था। बार-बार बुलाने के बावजूद भी वह टीवी बंद नहीं कर रहा था, जिससे विवश होकर बड़ी बहन रोशनी विश्वकर्मा ने टीवी बंद कर उसे डांट दिया। थोड़ी देर बाद सोनू घर से निकला और गांव के पास में स्थित पुल पर से नदी में छलांग लगा दी। किशोर को नदी में कूदता देख मार्ग से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ जुट गई। नाविको के पहुंचने से पहले वह पानी में समा चुका था। सूचना होने पर ग्राम प्रधान पवन निषाद कई लोगों के साथ मौके पर पहुंचे।