गाजियाबाद (नेहा): बिजली चोरों के खिलाफ विद्युत निगम का अभियान लगातार जारी है। टीम ने बुधवार को मोदीनगर में बिजली चोरी करने वाले 14 आरोपितों पर केस दर्ज कराया। 305 आरोपितों के कनेक्शन काटे गए। इसके अलावा एकमुश्त समायोजन योजना के तहत 725 लोगों ने अब तक 54 लाख रुपये जमा किये गए हैं।
एक्सईएन मोदीनगर महेश उपाध्याय के नेतृत्व में टीम पतला व निवाड़ी पहुंची थी। यहां टीम ने लोगों को डोर-टू-डोर एकमुश्त समाधान योजना के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान बिजली चोरी मिली। तत्काल लोगों के कनेक्शन काट दिये गए। चेतावनी दी यदि फिर से बिजली चोरी करते मिले तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।