गोरखपुर (नेहा): बेतिया राज की संपत्ति की देखरेख के लिए गोरखपुर मंडल में बिहार राजस्व परिषद की ओर से तैनात राजस्व अधिकारी ने गुरुवार को सत्यापन के दौरान कुशीनगर के मथौली बाजार में बेतिया राज की जमीन पर हो रहे धर्मशाला निर्माण पर आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने पर्यटन विभाग के अधिकारियों से बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लिए हो रहे धर्मशाला निर्माण को तत्काल रोकने को कहा और इसकी सूचना बिहार राजस्व परिषद को दी।
शुक्रवार को वह पूरी स्थिति के संबंध में परिषद और कुशीनगर के जिलाधिकारी को पत्र भी लिखेंगे। बिहार राजस्व परिषद की ओर से बेतिया राज की संपत्ति की देखरेख के लिए तैनात किए गए राजस्व अधिकारी बद्री प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में बिहार के अमीनों की टीम ने गुरुवार को हाटा के पास मथौली बाजार में संपत्ति की स्थिति देखी। इस दौरान चेड़ा माता मंदिर के पास ही बेतिया राज की जमीन पर धर्मशाला का निर्माण होता पाया। उन्होंने पूछताछ की तो ठीकेदार ने बताया कि पर्यटन विभाग काम करा रहा है। इस पर उन्होंने पर्यटन अधिकारी से मोबाइल फोन पर बात कर काम रोकवाने को कहा और इसकी सूचना बिहार राजस्व परिषद को भी दी। टीम महराजगंज में भी बेतिया राज की जमीन का सत्यापन करेगी। टीम का कहना है कि जहां संदेह हो रहा है वहां संबंधित भूखंड की पैमाइश कराई जा रही है।