वाशिंगटन (राघव): अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की छुट्टियों की इन दिनों पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। रिपब्लिकन पार्टी के विश्लेषण के मुताबिक बाइडन ने तीन साल में ही 48 साल के बराबर छुट्टी ले ली है। बाइडन ने अपने चार साल से भी कम कार्यकाल में 532 दिन छुट्टियों का आनंद लिया। अगर प्रतिशत की बात करें तो यह उनके कार्यकाल का 40 फीसदी है।
रिपब्लिकन पार्टी और डोनाल्ड ट्रंप द्वारा संचालित आरएनएस रिसर्च ने ट्वीट किया कि बाइडन ने बतौर राष्ट्रपति कुल 532 दिन छुट्टी पर बिताए हैं। यह उनके कार्यकाल का 40.3 फीसदी है। संस्थान ने सवाल पूछा कि देश को कौन चला रहा है? विपक्षियों ने छुट्टी के मुद्दे पर बाइडन पर निशाना साधा। उनका कहना है कि घरेलू और वैश्विक अस्थिरता के समय में इस तरह अवकाश लेना उचित नहीं है।
बाइडन की छुट्टियों का विश्वेषण करने पर पता चला कि उन्होंने एक आम अमेरिकी कर्मचारी की तुलना में खूब छुट्टियों का आनंद उठाया। अगर एक अमेरिकी कर्मचारी को बाइडन के बराबर छुट्टी लेनी पड़ती तो उसे 48 साल का समय लग जाता, क्योंकि अमेरिका में कर्मचारियों को सलाना औसतन 11 छुट्टियां मिलती हैं। बता दें कि जापान में साल भर में लोगों को औसतन 12 छुट्टियां मिलती हैं।