नई दिल्ली (राघव): घरेलू विमानन कंपनियों की लिस्ट में एक और नया नाम शामिल हो गया है, शंख एयर। इस एयरलाइन को ऑपरेशन शुरू करने के लिए एविएशन मिनिस्ट्री से इजाजत मिल गई है। यह उत्तर प्रदेश की पहली विमानन कंपनी होगी। इसका केंद्र लखनऊ और नोएडा में है। हालांकि, शंख एयर को आधिकारिक तौर पर उड़ान शुरू करने के लिए एविएशन रेगुलेटर- नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से मंजूरी लेनी होगी। शंख एयर के चेयरमैन श्रवण कुमार विश्वकर्मा हैं।
शंख एयर के प्रवक्ता के अनुसार, एयरलाइन हाई डिमांड और सीमित सीधी उड़ान विकल्पों वाले क्षेत्रों पर फोकस करेगी। उसका इरादा उत्तर प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों में कनेक्टिविटी को बढ़ाना है। फिलहाल, एविएशन सेक्टर में 60 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी के साथ इंडिगो का दबदबा है। अगर शंख एयर अपने तय प्लान के मुताबिक आगे बढ़ती है, तो इससे इंडिगो कुछ अहम रूट पर अपने यात्री खो सकती है। हालांकि, भारत जैसे प्राइस सेंसिटिव मार्केट में छोटी एयरलाइन के लिए सर्वाइव कर पाना मुश्किल है। मिसाल के लिए, गो एयरलाइंस इंडिया लिमिटेड ने पिछले साल मई में अपना कारोबार समेट लिया। स्पाइसजेट भी वित्तीय चुनौतीयों से जूझ रही है। उसका मार्केट शेयर घटकर 2.3 फीसदी पर आ गया है, जो 2021 में 10.5 फीसदी था। दिवंगत निवेशक और शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली एयरलाइंस Akasa Airlines भी पिछले साल पायलटों के इस्तीफे के चलते मुश्किल में थी।