सिद्धार्थनगर (राघव): ढेबरुआ थाना क्षेत्र के सेवरा गांव के पास गुरुवार रात घने कोहरे के कारण एक बाइक से कार टकरा गयी। इससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें से एक की मौके पर दूसरे युवक की मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी हुई है।
पड़ोसी जनपद बलरामपुर के पचपेड़वा थाने के ग्राम मधुनगरी निवासी प्रदीप कुमार थारू पुत्र रामनरेश बाइक से किसी काम से बढ़नी आ रहे थे। बाइक पर उनके साथ उनके मित्र राजेश चौधरी पुत्र बिंदेश्वरी पर थे। वह भी मधुनगरी के रहने वाले थे। ढेबरुआ के पास उनकी बाइक को एक कार ने ठोकर मार दी। इससे प्रदीप व राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रदीप की मौके पर ही मृत्यु हो गयी, जबकि राजेश को उपचार के लिए मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर भेजा गया। यहां उपचार के दौरान राजेशकी मृत्यु हो गयी।