सुलतानपुर (नेहा): उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में बुधवार देर रात बेकाबू वाहन ने घर के सामने सड़क पार कर रहे दो किशोरों को कुचल दिया। दोनो की मौके पर मौत हो गई है। दुर्घटना के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिले के देहात कोतवाली के सुलतानपुर वाराणसी हाइवे पर बीच बाजार मे तेज रफ्तार वाहन ने दो किशोरों को रौंद दिया। दोनो की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक बच्चो की पहचान मो फैज (16) व मो जैद( 18) पुत्र चांदबाबू निवासी हनुमानगंज के रूप मे हुई है। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई है। ग्रामीणो ने हाइवे पर आवागमन बंद कर दिया है। कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुचकर घटना की जांच पडताल कर स्थिति को संभालने मे जुटी गई। कोतवाली देहात पुलिस सतेन्द्र कुमार सिह ने बताया कि मौके पर पुलिस पहुची है। घटना मे उचित कार्यवाई की जा रही है।