महाकुंभ नगर (नेहा): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महाकुंभ के पावन अवसर पर प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ को आस्था का महासंगम करार दिया। कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं कि यह महाकुंभ उनके युग में आया है। उन्होंने महाकुंभ के भव्य आयोजन के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड मंडपम का भी निरीक्षण किया। साथ ही, वह सेक्टर आठ में आयोजित ज्ञान महाकुंभ में भी हिस्सा लेने पहुंचे।
उन्होंने वर्ष 2027 में हरिद्वार में होने वाले अर्धकुम्भ के लिए सभी को आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह आस्था का महासंगम है। अपने देश के करोड़ों लोग यहां पवित्र स्नान कर रहे हैं। बोले, वह मां गंगा, यमुना और सरस्वती से प्रार्थना करते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अपना देश निरंतर समृद्धि और प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ता रहे।