हल्द्वानी (राघव): शुक्रवार रात हल्द्वानी-कालाढूंगी मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की जिंदा जलकर मौत हो गई और एक दंपती समेत चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी से रामनगर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार केटीएम बाइक सामने से आ रही एक स्प्लेंडर बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि केटीएम बाइक की पेट्रोल टंकी फट गई और उसमें आग लग गई। उसी समय पास से गुजर रही एक तीसरी बाइक भी इस हादसे की चपेट में आ गई, जिस पर दो लोग सवार थे।
यह दुर्घटना वन निगम कार्यालय के पास रात करीब साढ़े आठ बजे हुई। टक्कर के बाद केटीएम बाइक धू-धूकर जलने लगी और देखते ही देखते स्प्लेंडर बाइक और तीसरी बाइक भी आग के गोलों में तब्दील हो गईं। केटीएम बाइक में सवार दो युवक आग में बुरी तरह घिर गए थे। राहगीरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली थी कि तब तक दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस भी उनकी पहचान नहीं कर पाई, क्योंकि आग में उनके कपड़े, मोबाइल और पर्स आदि सब जल चुके थे।
इस हादसे में स्प्लेंडर बाइक पर सवार हल्द्वानी के गौजाजाली निवासी 46 वर्षीय नूर अहमद और उनकी पत्नी सय्यदा गंभीर रूप से घायल हो गए। वे मुरादाबाद में अपनी बीमार माँ का हालचाल लेने के बाद लौट रहे थे। तीसरी बाइक पर सवार कालाढूंगी के गुलजारपुर निवासी जगदीश सैनी और राजन सिंह बोहरा उर्फ राजू को मामूली चोटें आई हैं। रामनगर के क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे और थाने की पूरी पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। पुलिस केटीएम बाइक सवार मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। इस भीषण हादसे में दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है और उनकी पहचान करने की कोशिशें जारी हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।