चमोली (नेहा): नीती घाटी के मलारी फरकिया गांव के बीच चार पर्यटक बर्फ में फंस गए थे। जिनका सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। चारों पर्यटक ऋषिकेश के हैं और 27 दिसंबर से फंसे हैं। चारों को आइटीबीपी कैंप ले जाया गया है। सभी सुरक्षित हैं। बता दें कि मलारी हाइवे बर्फबारी से बंद है। गोपेश्वर। चीन सीमा पर रिमखिम के पास भारतीय दूर संचार निगम के टावर निर्माण का कार्य कर रहे नौ लोगों के लापता होने पर मंगलवार को दिनभर हेली काप्टर रेस्क्यू हुआ।
हालांकि रेस्क्यू के बाद पता चला कि लापता सभी लोग सुरक्षित हैं। बताया गया कि भारत संचार निगम लिमिटेड सीमा क्षेत्र में मोबाइल टावरों को लगाने का कार्य कर रही है। पेज डिजिटेक कंपनी नौ व्यक्ति मलारी के रिमखिम क्षेत्र में टावर का कार्य करने गए थे। जिसमें राजेंद्र सिंह, गोविंद सिंह, राकेश सिंह, मनबहादुर, तेज बहादुर, योगा, रामबहादुर, तेग बहादुर, सेर बहादुर आदि शामिल थे।