उत्तरकाशी (हरमीत कौर): उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सहस्त्रताल ट्रैक पर ख़राब मौसम के कारण 22 सदस्यीय ट्रैकर्स की टीम फंस गयी है , जिनको सुरक्षित निकालने के लिएहेलिकॉप्टर से बचाव अभियान अभियान शुरू किया गया है । पर दुःख की बाथ ये है की इनमें से 9 की मौत ठंड के कारण हो चुकी है । पुलिस, एसडीआरएफ समेत तमाम प्रशासनिक अमला बचाव कार्य में लगा हुआ है. उन्हें बचाने के लिए पास के हेलीपैड को सक्रिय कर दिया गया है।
एसडीआरएफ की टीम ने सहस्त्रताल रेस्क्यू अभियान में अभी तक ग्यारह ट्रैकर्स को हेलिकॉप्टर के माध्यम से सुरक्षित निकाल कर सुरक्षित नाटिन गांव पहुंचाया पर मौसम ख़राब होने के कारण हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू अभियान में परेशानी आ रही है ।घटना स्थल से पांच शवों को भी निकाला जा चुका है। इस हादसे में 22 सदस्यों वाले ट्रैकर्स दल के बाकी चार सदस्यों की खोज एवं बचाव के लिए रेस्क्यू अभियान युद्ध स्तर पर जारी है।