सीकर (नेहा): राजस्थान के सीकर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शातिर चोर ने बैंक में घुसकर सभी की नजरों के सामने एक महिला के बैग से 80 हजार रुपए चोरी कर लिए और आस-पास खड़े लोगों को इसकी भनक तक नहीं लग पाई। लेकिन ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया। जिसमें चोर का कारनामा साफ दिखाई पड़ रहा है। सीकर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में एक महिला के बैग से 80 हजार रुपए चोरी हो गए। यह घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसमें एक युवक और उसके साथ एक छोटा बच्चा नजर आ रहा है। उदयदास की ढाणी निवासी बबली सैनी अपनी छोटी बच्ची के साथ फागलवा पेट्रोल पंप के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में 80 हजार रुपए जमा करवाने आई थीं।
महिला लाइन में खड़ी थी और जब उसकी बारी आई तो उसने बैग संभाला, लेकिन उसमें रखे पैसे गायब मिले। बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक छोटा बच्चा इधर-उधर टहलता हुआ दिखाई दे रहा है। थोड़ी देर बाद एक युवक आता है और शातिर तरीके से महिला के साथ आई बच्ची के बैग से 80 हजार रुपए निकालकर अपने कोट में छिपा लेता है। इसके बाद युवक और बच्चा सीढ़ियों से नीचे उतरकर बैंक से बाहर निकल जाते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने बैंक और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ने की कोशिश में जुटी है। इस घटना के सामने आने के बाद बैंककर्मी और बैंक के ग्राहक हैरान हैं। उनका कहना है कि इस तरह सरेआम सभी की आंखों में धूल झोंककर कोई कैसे चोरी कर सकता है।