जम्मू (नेहा): जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र में आज का दिन हंगामे भरा रहा। इस दौरान विधानसभा में भाजपा साउथ के विधायक नरेंद्र सिंह रैना और विधायक विक्रम रंधावा ने सतवारी में दुकानदारों को हुए नोटिस जारी को लेकर आवाज उठाई। इस दौरान नरेंद्र रैना ने कहा कि अगर एडमिनिस्ट्रेशन के साथ मिलकर दुकानदारों की बात हुई है कि जब तक उन्हें दुकान के बदले दुकान नहीं दी जाएगी तब तक यह उन्हें दुकानें खाली नहीं करनी पड़ेंगी लेकिन उन दुकानदारों को नोटिस जारी हुए हैं कि 19 मार्च तक उन्हें दुकानें खाली करनी पड़ेगी।
इस पर स्पीकर ने कहा कि वह जीरो ऑवर में जवाब देने के लिए किसी से नहीं कह सकते अगर उनकी मर्जी है तो वह इस पर जवाब दे सकते हैं। इस पर सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया और दोनों विधायक बैल के पास आ गए।