नई दिल्ली (राघव):चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया। भारत की दूसरी पारी में 5 रन बनाते ही विराट कोहली की घर में 12000 इंटरनेशनल रन पूरे हुए। विराट कोहली घर में तीनों फॉर्मेट में 12,000 रन बनाने वाले दुनिया के 5वें बल्लेबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं वह इस उपलब्धि को हासलि करने वाले इकलौते एक्टिव प्लेयर हैं।
विराट कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर (14,192), रिकी पोंटिंग (13,117), जैक कैलिस (12,305) और कुमार संगकारा (12,043) ने घर पर 12000 से ज्यादा रन बनाए हैं। विराट कोहली ने 219वें मैच की 243वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने घर पर टेस्ट में 4162* रन, वनडे में 6268 रन और टी20 इंटरनेशनल में 1577 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने दूसरी पारी में 37 गेंदों पर 17 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके भी लगाए। मेहदी हसन मिराज ने उन्हें LBW आउट किया। इससे पहले पहली पारी में भी विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए थे। उन्होंने 6 गेंदों पर 6 रन बनाए थे। हसन महमूद ने उन्हें अपना शिकार बनाया था।