नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली-एनसीआर में आज यानी शुक्रवार सुबह शीतलहर के बीच घना कोहरा छाया रहा। कोहरा होने से वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई और उन्हें गाड़ी की लाइट जलाकर चलना पड़ा। वहीं, दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा होने की वजह से ऑरेंज अलर्ट किया गया है। बता दें कि आज सुबह सफदरजंग में न्यूनतम दृश्यता 200 मीटर रही, जबकि पालम में बिजिविलिटी जीरो बनी हुई है।
दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है, जिसकी वजह से ट्रेनों और उड़ानों पर भी असर पड़ा है। दिल्ली की ओर आने वाली कई ट्रेनों देरी से चल रही हैं। बताया गया कि आईजीआई हवाईअड्डे पर कोहरे के कारण कुछ उड़ानों में देरी हो रही है।