मुंबई (राघव): पेरिस से 306 यात्रियों को लेकर मुंबई आ रही विस्तारा की एक फ्लाइट को बम की धमकी मिलने के बाद मुबंई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी स्थिती में उतारा गया। फ्लाइट रविवार को सुबह 10:19 बजे लैंड हुई। सूत्रों के अनुसार, रविवार सुबह 10:08 बजे पूर्ण इमरजेंसी घोषित कर दी गई और फ्लाइट 10:19 बजे एयरपोर्ट पर उतरा।
सूत्र ने बताया, “पेरिस से मुंबई आने वाली इस फ्लाइट में 294 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य सवार थे।” विस्तारा ने एक बयान में पुष्टि की है कि 2 जून 2024 को पेरिस से मुंबई के लिए संचालित होने वाली एयरलाइन की उड़ान यूके 024 में सवार हमारे कर्मचारियों ने सुरक्षा संबंधी खामी के बारे में जानकारी दी जिसके बाद एयरलाइन ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित किया।
बयान में कहा गया कि विमान मुबंई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतर चुका है। एयरलाइन ने कहा कि हमारी कंपनी सभी अनिवार्य जांच के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग कर रही है।
बता दें कि विस्तारा फ्लाइट में बम की धमकी वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाले इंडिगो विमान में इसी प्रकार की धमकी मिलने के ठीक एक दिन बाद दी गई है। दिल्ली-काशी फ्लाइट की गहन जांच के बाद पुलिस ने पाया कि यह एक अफवाह थी। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, एक महिला कॉलर ने एयरपोर्ट सुरक्षा को सूचित किया कि इंडिगो फ्लाइट में यात्रा कर रहे उसके पति के हैंडबैग में बम है।