जकार्ता (राघव): इंडोनेशिया के माउंट लेवोटोबी लाकी-लाकी ज्वालामुखी में गुरुवार रात जबरदस्त विस्फोट हुआ। इससे गहरे काले राख का गुबार आठ किलोमीटर आसमान में जा पहुंचा। 11 मिनट तक चले इस विस्फोट के बाद प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया। इसका असर हवाई यातायात पर भी पड़ा, जिससे बाली से ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया जाने वाली सात अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गईं। हालांकि, विस्फोट से आसपास के गांवों को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन भारी बारिश के चलते खतरा बना हुआ है।