बेमेतरा (नेहा): छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में आज सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई, जो शाम 5 बजे तक चलेगी। जिले में एक नगर पालिका और 9 नगर पंचायत में पार्षद व अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग हो रही है। इन निकाय क्षेत्र के लिए 171 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें बेमेतरा नगर पालिका में सबसे ज्यादा 36 मतदान केंद्र शामिल हैं, जबकि 9 नगर पंचायतों में प्रत्येक के लिए 15-15 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं। कुल 75 हजार 106 मतदाता इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 38 हजार 506 महिला मतदाता व 36 हजार 577 पुरुष मतदाता शामिल हैं।
इस चुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है। जिला प्रशासन व पुलिस ने मतदाताओं, मतदानकर्मियों की सुरक्षा, सुविधा का खास ध्यान रखा है। मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है, साथ ही सभी केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा व एसएसपी रामकृष्ण साहू ने आज सुबह विभिन्न मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया है।