पलवल (नेहा): मतदाता शनिवार को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। शुक्रवार को पोलिंग पार्टियां दोपहर बाद मतदान केंद्रों पर पहुंच गईं। मतदान शनिवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। छह बजे से पहले मतदान केंद्र परिसर में पहुंच लाइन में लगने वाले लोग वोट डाल सकेंगे। जिले में 717 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन पर सात लाख 556 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। तीनों विधानसभा सीट होडल, हथीन व पलवल में चुनाव होना है। प्रशासन ने मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शुक्रवार को डा. भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में अंतिम रिहर्सल के बाद चुनावी सामग्री सहित पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं। सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। चुनाव संपन्न होने के बाद तीनों विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम और वीवीपैट डा. भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय पलवल व राजकीय महाविद्यालय होडल में जमा होंगी। विधानसभा चुनाव के लिए जिले में कुल 717 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें हथीन विधानसभा क्षेत्र में 251, होडल विधानसभा क्षेत्र में 200 तथा पलवल विधानसभा क्षेत्र में 266 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इनमें 86 संवदेनशील व 103 अतिसंवदेनशील केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव संपन्न कराने के लिए 3432 पोलिंग पार्टी, अधिकारी और कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। इनमें रिजर्व अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल किए गए हैं। इसके अलावा चुनाव प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए पूरे जिले में 67 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 67 जोनल मजिस्ट्रेट व 143 माइक्रो आब्जर्वर भी नियुक्त किए गए है।
मतदान करने के लिए प्रत्येक मतदाता को अपनी पहचान संबंधी दस्तावेज लाना जरूरी है, जिसमें मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, विभाग द्वारा जारी किया गया फोटोयुक्त कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, फोटोयुक्त बैंक पासबुक कापी आदि शामिल है। चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार सभी मतदान केंद्रों पर प्राथमिक उपचार किट भी उपलब्ध करवाई गई है। इसके अलावा सभी पोलिंग बूथों पर बिजली, पानी, शौचालय, रैंप आदि की उचित व्यवस्था की गई है।