नई दिल्ली (राघव): वेनेजुएला में फिर से निकोलस मादुरो की सत्ता में वापसी हुई है। रविवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव में निकोलस मादुरो को विजेता घोषित किया गया। लेकिन राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आए नतीजों को लेकर अभी भी विवाद जारी है। इस बीच अब मादुरो ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को नेशनल टेलीविजन पर आकर सामने से लड़ने की चुनौती दी है। मस्क ने इस चुनौती को स्वीकार भी कर लिया है।
मस्क ने वेनेजुएला के चुनाव परिणामों को लेकर एक के बाद एक कई पोस्ट किए हैं। उन्होंने मादुरो को तानाशाह बुलाते हुए शर्म आने की बात कही। एलन मस्क के चुनौती स्वीकार किए जाने पर सोशल मीडिया यूजर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। राष्ट्रीय चुनाव परिषद के प्रमुख एल्विस एमोरोसो ने बताया था कि मादुरो को 51 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि विपक्षी उम्मीदवार एडमुंडो गोंजालेज के खाते में 44 फीसदी वोट गए हैं। उन्होंने कहा कि यह नतीजे 80 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर पड़े वोट पर आधारित हैं। चुनाव प्राधिकरण ने अभी तक मादुरो के वफादारों के कंट्रोल वाले 30,000 मतदान केंद्रों के आधिकारिक मतदान आंकड़े जारी नहीं किए हैं, जिससे विपक्ष नतीजों की पुष्टि नहीं कर पा रहा है।
दरअसल, पिछले कई दिनों से मस्क वेनेजुएला के राष्ट्रपति पर लगातार टिप्पणी कर रहे थे। मादुरो ने बुधवार को मस्क के हमलों का जवाब देते हुए कहा, “एलन मस्क, जो कोई भी मेरे साथ खिलवाड़ करेगा, वह खत्म हो जाएगा। जो कोई भी वेनेजुएला के साथ खिलवाड़ करेगा, वह बर्बाद होगा। एलन मस्क, तुम लड़ना चाहते हो? चलो, एलन मस्क। मैं तैयार हूं। मैं तुमसे नहीं डरता। चलो, जहां भी तुम चाहो, वहां चलते हैं… बस बताओ कि कहां।