पटना (नेहा): रविवार को पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ली। राजधानी समेत दक्षिणी बिहार के अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे गर्मी से राहत मिली। वहीं, उत्तर और पश्चिमी बिहार के कई जिलों में आंधी-पानी के साथ तेज गर्जना दर्ज की गई। बक्सर, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण समेत अन्य जिलों में तेज हवाओं और हल्की बारिश के कारण मौसम ठंडा बना रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश में चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय होने की वजह से यह बदलाव देखने को मिला।
प्रदेश में अगले 72 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने का अनुमान है। वहीं, न्यूनतम तापमान में भी 1 से 3 डिग्री तक की कमी दर्ज की जा सकती है। हालांकि, दो दिन बाद मौसम फिर साफ हो जाएगा और तापमान में इजाफा होगा, जिससे गर्मी बढ़ने लगेगी। मौसम विभाग के अनुसार, पछुआ हवाओं की वजह से सुबह और शाम मौसम सुहावना रहेगा, लेकिन दोपहर में धूप के असर से गर्मी बढ़ेगी। रविवार को पटना सहित कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई।