अलीगढ़ (नेहा): उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक गेस्ट हाऊस में शादी की रस्में शुरू होने ही जा रही थी कि वहां भयंकर बवाल कट गया। इसके बाद दूल्हे और दुल्हन पक्ष के लोगों के बीच में मारपीट शुरू हो गया आरोप यह है कि बारातियों ने दुल्हन पक्ष के लोगों के साथ इस कदर मारपीट की कि उन्हें खुद को एक कमरे में बंद करके अपनी जान को बचाना पड़ा। इस मामले की जानकारी जब पुलिस को मिली तो पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और दुल्हन पक्ष के लोगों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
आपको बता दें कि अलगीढ़ के खैर थाना क्षेत्र के गांव एदलपुल के निवासी कमलादास की बेटी की शादी छज्जनलाल नाम के शख्स के बेटे से तय हुई थी। 17 नवंबर को दुल्हन पक्ष के लोग और सभी मेहमान शादी के लिए तय की गई जगह पर पहुंच गए। अभी शादी के लिए रस्में शुरू होने वाली थी मगर उससे पहले ही दूल्हा पक्ष की तरफ से आए 8-10 लड़के जो नशे में धुत थे, उन्होंने कमलादास की भतीजी के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। इसका उन लोगों ने विरोध किया तो वहां मारपीट शुरू हो गई। कुछ ही देर में शादी का समारोह युद्ध का मैदान बन गया।