छिंदवाड़ा (नेहा): मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि बीते मंगलवार (14 जनवरी) को एक निर्माणाधीन कुआं धंस गया। इस दौरान हादसे में तीन मजदूर मलबे में दब गए, जिन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है। 12 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। कुएं में पानी भरने से दिक्कतें आ रही हैं। मजदूरों के गले तक पानी पहुंच गया है। मोटर से पानी निकाला जा रहा है। फिलहाल, पोकलेन और 2 जेसीबी की मदद से कुएं में सामने गड्ढा खोदा जा रहा है। पैरेलल सुरंग बनाकर मजदूरों को निकालने की कोशिश है।
कलेक्टर और एसपी समेत तमाम प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है। डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस भी तैनात है। छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने बताया कि कल शाम 4 बजे से कुआं ढहने से दबे मजदूरों को निकालने का काम जारी है। दो अर्थमूविंग मशीनें लगाई गई हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं। मलबे में 2 पुरुष और 1 महिला फंसे हुए हैं।