मालदा (राघव) : पश्चिम बंगाल के मालदा में गुरुवार सुबह अज्ञात बदमाशों ने तृणमूल कांग्रेस के पार्षद दुलाल सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी। समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि मालदा से टीएमसी पार्षद सरकार को बाइक सवार हमलावरों ने झालझलिया मोड़ इलाके में नजदीक से कई बार सिर में गोली मारी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। जांच शुरू कर दी गई है और हम दोषियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।’ आईएएनएस के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि जब सरकार इलाके के एक व्यस्त चौराहे पर खड़े थे, तभी अचानक हेलमेट पहने तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके पर पहुंचे और उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
बदमाशों ने उन पर कुल तीन गोलियां चलाईं। हालांकि, पहली दो गोलियां निशाना चूक गईं, लेकिन तीसरी गोली सरकार के सिर में लगी। दिनदहाड़े और भीड़भाड़ वाले इलाके में इस तरह के हमले से मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। इधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने दुलाल सरकार की हत्या पर दुख जताया, जो बबला के नाम से मशहूर थे। सीएम ममता ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘मेरे करीबी सहयोगी और बहुत लोकप्रिय नेता बबला सरकार की आज हत्या कर दी गई। तृणमूल कांग्रेस की शुरुआत से ही उन्होंने पार्टी के लिए कड़ी मेहनत की और पार्षद भी चुने गए। मैं इतनी सदमे में हूं और दुखी हूं कि मुझे नहीं पता कि मैं शोक संतप्त परिवार को अपनी संवेदना कैसे व्यक्त करूं। भगवान चैताली को जीवित रहने और लड़ाई लड़ने की शक्ति दें।’