नई दिल्ली(हरमीत) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलवान विनेश फोगाट को लेकर बड़ा बयान दिया है।प्रधानमंत्री मोदी ने विनेश फोगाट को देश की बहादुर बेटी बताया है। पीएम मोदी ने कहा कि विनेश ने पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है।प्रधानमंत्री ने 16 अगस्त को ओलंपिक एथलीटों से बातचीत के दौरान यह बात कही थी।
गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से पहले विनेश को अधिक वजन के कारण अयोग्य घोषित होना पड़ा था। इसके बाद विनेश ने इसके खिलाफ खेल पंचाट में अपील दायर की।साथ ही संयुक्त रजत पदक की भी मांग की। हालांकि 14 अगस्त को खेल अदालत ने विनेश की अपील खारिज कर दी।
विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक छह पदक जीते थे।इसमें एक रजत और पांच कांस्य पदक शामिल थे।