उन्नाव (नेहा): लगातार इलाज के बावजूद तीन साल से बीमार पत्नी ठीक न होने से परेशान युवक ने द्वापर कालीन प्रसिद्ध बिल्लेश्वर महादेव समेत चार मंदिरों के शिवलिंग व एक मंदिर में देवी मूर्ति को कुल्हाड़ी से क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया है। बिहार क्षेत्र में स्थित शिवमंदिर में तोड़े गए शिवलिंग को पुन: स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। पुरवा कस्बा से कुछ दूर स्थित द्वापर कालीन प्रसिद्ध बिल्लेश्वर मंदिर में बुधवार सुबह पंकज कुमार पूजा करने पहुंचे। उन्होंने शिवलिंग टूटा देख अन्य लोगों को जानकारी दी।
एसडीएम उदित नारायण सेंगर, सीओ अजय सिंह व कोतवाल राकेश गुप्ता पहुंचे और जांच की। आक्रोशित लोगों ने तहसील मुख्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया। इसी बीच पुरवा के ही गांव सलेथू में शिव मंदिर का शिवलिंग, बिहार क्षेत्र के गांव सिजनी सोहरामऊ स्थित लगभग पांच सौ वर्ष पुराने बनखंडेश्वर महादेव व उसके बगल में ही स्थापित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर का शिवलिंग व पुरवा के एक अन्य देवी मंदिर में शीतला माता की मूर्ति तोड़े जाने की बात पता चली। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि अवधेश कुमार ने यह किया है। अवधेश ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी तीन साल से बीमार है। वह ठीक होने के लिए मंदिरों में जाती है और जल चढ़ाती है, लेकिन ठीक नहीं हो रही। इसी परेशानी में उसने उसने सुबह छह बजे सलेथू के शिवमंदिर फिर सात बजे बिल्लेश्वर मंदिर और उसके बाद बिहार क्षेत्र के वनखंडेश्वर, नर्मदेश्वर के अलावा दो अन्य मंदिर जाकर कुल्हाड़ी से शिवलिंग को तोड़ दिया। कोतवाल राकेश गुप्ता ने बताया कि आरोपित मानसिक मंदित है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।