रामपुर (नेहा):तीन दिन के बाद बेसिक स्कूल खुले तो एक स्कूल के रसोई घर की बाल्टी में सांप निलकने पर खलबली मच गई। रसोइया बाल-बाल बच गई। बच्चे व शिक्षक घबराकर स्कूल के बाहर निकल आए। इसी बीच ग्रामीण स्कूल पहुंचे और उन्होंने डंडे के सहारे सांप को स्कूल से दूर जंगल तक पहुंचा दिया। इसके बाद सभी ने राहत महसूस की। यह मामला रामपुर में विकास खंड चमरौआ के गांव अहमद नगर खेड़ा का है। यहां गांव में सरकारी कंपोजिट स्कूल संचालित है। तीन दिन के बाद यह स्कूल बुधवार को खुला। बच्चे, शिक्षक सभी सुबह आठ बजे स्कूल पहुंच गए। अपने-अपने कक्ष में बैठ गए। कुछ देर बाद ही रसोई में रसोइया किरन पहुंची। उसमें रखी बाल्टी की तरह हाथ बढ़ाया तो उसकी तकी में कुछ सामान रखे होने का आभास हुआ। गौर से देखने पर बाल्टी की तली में सांप दिखाई दिया। इस पर घबराकर चीख पड़ी और बाहर निकल गई।
इसके बाद शिक्षक स्टाफ ने रसोई के गेट से बाल्टी में झांका तो उन्हें भी सांप दिखाई दे गया। इसके बाद शिक्षक स्टाफ व बच्चे घबरा कर बाहर निकल आए। प्रधान अध्यापिका सुमन अरोरा ने बताया कि स्कूल में सांप निकलने की सूचना गांव के प्रधान को दी गई। वह कुछ ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंचे। जिन्होंने सांप को रसोई व स्कूल से डंडे के सहारे बाहर तक निकाला। जंगल तक सांप के पहुंच जाने के बाद ही स्कूल स्टाफ ने राहत महसूस की। उन्होंने बताया कि रसोईया बाल बाल बच गई। बाल्टी में अचानक हाथ डालने पर वह सर्पदंश का शिकार भी हो सकती थी। चूंकि सर्प बड़ा था।