नई दिल्ली (नेहा): एक्ट्रेस यामी गौतम के पिता मुकेश गौतम को नेशनल अवॉर्ड मिला है। 70वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह 8 अक्टूबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया था। यहां के कई दिग्गज कलाकारों के बीच यामी गौतम के पिता को भी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। यह उनके करियर का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है। अपने पिता को इस सम्मान से सम्मानित होते देख यामी गौतम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने अपने पिता के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।
यामी गौतम ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो से की थी। दो सीरियल करने के बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया और यहां भी सफलता का स्वाद चखा। हालांकि, बहुत कम लोग जानते होंगे कि यामी फिल्ममेकर मुकेश गौतम की बेटी हैं, जिन्हें ‘अखियां उड़ीकड़ियां’ और ‘नूर’ जैसी फिल्मों के लिए भी जाना जाता है। उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा नेशनल अवॉर्ड दिया गया, जिसकी खुशी का इजहार यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर किया है।
मुकेश गौतम को ‘बागी दी धी’ के लिए 70वां नेशनल अवॉर्ड में बेस्ट पंजाबी फिल्म का अवॉर्ड मिला है। इस खास मौके पर यामी दिल्ली नहीं आ सकीं, लेकिन पिता के लिए एक मैसेज जरूर शेयर किया। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘ये बहुत ही इमोशनल मोमेंट है। मेरे पिता मुकेश गौतम को उनकी फिल्म ‘बागी दी धी’ के लिए निर्देशक के रूप में पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।