हाथरस (राघव): उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिंकदरारऊ में सत्संग के बाद हुई भगदड़ में 121 लोगों की मौत के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले का दौरा करने पहुंचे। घायलों से मुलाकात के बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की। इस हादसे के पीछे उन्होंने किसी साजिश की आशंका जताई है। साथ ही न्यायिक जांच कराने की बात कही है। उन्होंने बताया कि गंभीर घायल लोगों से बातचीत की है। उन्होंने बताया कि हादसा कार्यक्रम के बाद हुआ। जो सज्जन अपना उपदेश देने आया था, उनकी कथा संपन्न हुई। जीटी रोड पर उनका काफिला आया तो उन्हें छूनेेके लिए महिलाओ का दल आगे बढ़ा तो पीछे भीड़ आई। इसके बाद एक दूसरे के ऊपर चढ़ते गए। सेवादार भी लोगों को धक्का देते रहे। इसके कारण जीटी रोड के दोनों ओर और जीटी रोड के अंदर भी हादसा हो गया।
इसका दुखद पहलू यह था कि इस तरह के कार्यक्रम में सेवादार प्रशासन को अंदर घुसने नहीं देते। दुघर्टना होने के दौरान और बाद में सेवादारों ने मामले को दबाने का प्रयास किया। लेकिन, जब प्रशासन ने घायलों को हॉस्पिटल ले जाने की कार्रवाई प्रारंभ की तो सेवादार वहां से भाग गए। इस पूरी घटनाक्रम के लिए हम लोगों ने एडीजी आगरा की अध्यक्षता में एक एसआइटी गठित की है। जिसने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट दी है। घटना की तह में जाने के लिए कहा गया है। कौन इसके पीछे है? यह पता करने के लिए न्यायिक जांच कराई जाएगी। यह जांच हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता मेंं होगी जिसमें प्रशासन व पुलिस के भी सेवानिवृत्त अधिकारियों को रखकर इस पूरे घटना के तह में जाकर के जो भी इसके लिए दोषी होगा उन्हें सजा दिलाई जाएगी और इस प्रकार की घटना की पुर्नवृति न हो इसके बार में सुझाव व गाइडलाइन बनाई जाएगी।