नई दिल्ली (नेहा): योगी सरकार गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य का बजट पेश करेगी। बजट सर्वस्पर्शी होगा, जिसमें किसानों, युवाओं, महिलाओं व बच्चों के लिए कुछ नया देखने को मिल सकता है। बजट का केंद्र बिंदु इंफ्रास्ट्रक्चर विकास रहने का अनुमान है।
राज्य में आवागमन की सुविधा को और बेहतर करने के लिए बड़ी संख्या में नई बसों की खरीद और तहसील स्तर पर स्थित छोटे बस अड्डों के जीर्णोधार के लिए बजट का इंतजाम दिखेगा। इसके साथ ही वे गांव जो केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से आच्छादित नहीं हो पा रहे हैं वहां पर पक्के संपर्क मार्ग बनाने के लिए बजट में मुख्यमंत्री ग्राम्य सड़क योजना की घोषणा की जा सकती है।