चंदौसी (नेहा): यूपी के चंदौली अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई छठे दिन भी जारी रही। सुबह से लेकर देर शाम तक अवैध निर्माण ध्वस्त करने का सिलसिला रोज की तरह ही जारी रहा। रेलवे स्टेशन के गेट पर स्थित जिन दुकानों को तोड़ने के आदेश एक साल पहले ही हो गए थे, लेकिन रेलवे अफसर उन्हें तोड़ने की हिम्मत नहीं जुटा सके, बुधवार की शाम उन पर भी बुलडोजर चलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इन दुकानों को दिन में ही खाली करा दिया गया था। इसके साथ ही फव्वारा से स्टेशन रोड पर नाले के ठीक ऊपर बनी दुकानों को ध्वस्त कराया गया। शहर में कई स्थानों पर दिनभर तोड़फोड़ की कार्रवाई चलती रही।
चंदौसी नगर पालिका के ईओ का चार्ज संभालने के बाद डिप्टी कलक्टर विनय मिश्रा द्वारा शुरू की गई अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई ने शहर में भूचाल ला दिया है। मंदिरों और कब्रिस्तान की दीवारों को ध्वस्त कराने के साथ ही बदायूं चुंगी तिराहा से भैतरी रेलवे फाटक तक सड़कों के दोनों ओर बने मकान व दुकानों को हटाने के साथ ही तहसील चौराहे के आसपास से पक्के निर्माण ध्वस्त कराए गए और पावर हाउस रोड को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है।