नई दिल्ली (नेहा): कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के मोटापे पर टिप्पणी करके बवाल मचा दिया है। इस पर भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। यह विवाद रविवार को बढ़ा जब शमा ने रोहित शर्मा की बॉडी पर असभ्य बयान दिया। शमा ने रोहित शर्मा को सबसे गैर प्रभावी भारतीय कप्तान करार दिया और उन्हें वजन कम करने की सलाह दी थी। शमा ने बाद में एक्स से इस पोस्ट को डीलिट कर दिया था। हालांकि, यह मामला तब तक तूल पकड़ चुका था और क्रिकेट जगत व फैंस ने कांग्रेस नेता को जमकर फटकार लगाई थी। यही वजह रही कि कांग्रेस प्रवक्ता को अपना पोस्ट डीलिट करना पड़ गया था। याद दिला दें कि शमा मोहम्मद ने सोमवार को एएनआई को दिए इंटरव्यू में दावा किया कि खिलाड़ी होने के नाते रोहित शर्मा ओवरवेट (ज्यादा वजनी) हैं।
52 साल की शमा ने रोहित की फिटनेस की तुलना पूर्व कप्तानों विराट कोहली, एमएस धोनी और सौरव गांगुली से भी की। योगराज सिंह से जब विवाद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता को इस तरह के बयान देने पर शर्म आना चाहिए। योगराज सिंह ने कहा कि शमा ने उस व्यक्ति के बारे में बयान दिया, जिसने देश को गौरव के पल दिए। योगराज सिंह ने यह भी कहा कि अगर वो प्रधानमंत्री होते तो वो शमा को देश से निकलने का कहते। भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया के जरिये शमा मोहम्मद पर भड़ास निकाली है। हरभजन के मुताबिक कांग्रेस नेता का खेल से कोई संबंध नहीं हैं और उन्हें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बारे में खराब बयान देने का कोई अधिकार नहीं। रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट के शानदार सेवक रहे हैं।