गुरुग्राम (नेहा): भोंडसी थाना क्षेत्र के रिठौज गांव में 22 वर्षीय युवक हर्ष की हत्या सिर पर बेरहमी से कई बार सरिए से वार कर की गई थी। उसके सिर व ढोड़ी के पास इतनी बार वार किए गए कि यह पता नहीं चल पा रहा था कि उसकी हत्या कैसे हुई। शाम तक पुलिस भी यह मान रही थी कि ढोड़ी से सटाकर गोली मारी गई। शाम में पोस्टमार्टम के दौरान डाक्टरों ने किसी भारी वस्तु से वारकर हत्या करने की पुष्टि की।
परिवार के मुताबिक रिठौज गांव निवासी हर्ष खटाना रविवार रात साढ़े 10 बजे गांव के बाहर अपने खेतों की निगरानी करने गया था। इसके बाद वह खेतों में बनी झोपड़ी में ही सो गया। रात में किसी ने उसकी लोहे की राड से पीट-पीट कर हत्या कर दी।