कनीना (राघव): महेंद्रगढ़ क्षेत्र के गांव बाघोत में 26 वर्षीय युवक मोहित ने फंदा लगाकर जान दे दी। शव को कनीना अस्पताल लाया गया, जहां मृतक के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया। मोहित के पिता कैलाशचंद ने कहा कि जब तक आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू नहीं होती, तब तक शव लेकर नहीं जाएंगे। कैलाशचंद ने पुलिस को पूर्व शिक्षामंत्री प्रो.रामबिलास शर्मा, उनके बेटे गौतम शर्मा, रणधीर, जगत, विकास हांसी, जयवीर ढाणी पाल, सतबीर व कुलदीप के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत दी है। कैलाशचंद ने बताया कि मोहित को इन लोगों ने 14 अप्रैल 2024 को पॉस्को एक्ट के झूठे केस में फंसाकर 3 माह तक जेल में बंद कराया। डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।